आजमगढ़ के थाना- बरदह के महुजा पुराने अस्पताल के दाहिने तरफ मन्दिर के पास से चोरी की घटना का अनावरण कर पुलिस। ने चोरी गये मोटर साइकिल के साथ 02 अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है। बता दें कि 17 जनवरी को वादिनी मुकदमा मंगीता चौहान पत्नी रामधनी चौहान निवासनी ग्राम जगदीशपुर पोस्ट सोहौली, जिला आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर सूचना दिया गया था कि दिनाँक-16 जनवरी 2024 को उनकी मोटर साईकिल घर के पास से चोरी हो गयी है। उक्त सूचना पर थाना स्थानीय पर धारा आईपीसी भादवि पंजीकृत किया गया। विवेचना में वाहन की बरामदगी होने पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 बटे 34 आईपीसी की बढ़ोत्तरी की गयी तथा अभियुक्तगण पंकज बिन्द पुत्र लल्लन बिन्द निवासी देवापुर थाना बरदह व सोनू बिन्द पुत्र प्रमोद बिन्द ग्राम देवापुर थाना बरदह का नाम प्रकाश में आया।
गुरुवार को एसआई महेन्द्र प्रताप सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आये अभियुक्त पंकज बिन्द व सोनू बिन्द को समय साढ़े नौ बजे महुजा पुराने अस्पताल के दाहिने तरफ मन्दिर के पास से चोरी की मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया गया।
महुजा पुराने अस्पताल के दाहिने तरफ मन्दिर के पास से कार्रवाई
बरदह थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों का किया खुलासा
चोरी गये बाइक संग 02 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार