आजमगढ़ से बिहार शराब ले जा रहे तस्कर से मुठभेड़, एक तस्कर के पैर में लगी गोली, DCM गाड़ी में 60 पेटी शराब बरामद, असलहा, कारतूस आदि भी जब्त

Uncategorized

आजमगढ़: थाना जहानागंज पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में अंतर्राज्यीय अवैध शराब की तस्करी करने वाला एक अभियुक्त घायल हुआ व एक अन्य अभियुक्त गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तों के कब्जे से कुल 2880 टेट्रा पैक (प्रत्येक 180 एमएल), कुल मात्रा – 518.4 लीटर(कीमत लगभग 10 लाख रूपये), 02 अवैध तमंचा (.315 बोर), 02 जिन्दा कारतूस (.315 बोर), 01 अदद खोखा कारतूस (.315 बोर), 01 अदद मिस कारतूस (.315 बोर), 01 चारपहिया मालवाहक वाहन (लोडर), फर्जी नम्बर प्लेट लगी हुई, मोबाइल फोन, नकद धनराशि एवं वाहन की चाभी बरामद हुआ। गणतंत्र दिवस के दृष्टिगत थाना जहानागंज पुलिस द्वारा क्षेत्र में सघन चेकिंग एवं पैदल गश्त की जा रही थी। इसी दौरान सूचना प्राप्त हुई कि कुछ शराब तस्कर एक बिहार नम्बर की चारपहिया मालवाहक वाहन (लोडर) से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब लेकर चिरैयाकोट–मऊ मार्ग होते हुए बिहार ले जाने वाले हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष जहानागंज अतुल कुमार मिश्र द्वारा तत्काल पुलिस बल को अवगत कराते हुए साईं ढाबा के पास भुजही मोड़ पर बैरियर लगाकर चेकिंग प्रारम्भ की गई तथा पूर्व से क्षेत्र में तैनात द्वितीय पुलिस टीम को भी सतर्क किया गया। कुछ ही देर में जहानागंज की ओर से एक संदिग्ध बिहार नम्बर की मालवाहक वाहन आती दिखाई दी। पुलिस द्वारा रुकने का इशारा करने पर उक्त वाहन ने बैरियर को टक्कर मारते हुए तेज गति से चिरैयाकोट की ओर भागने का प्रयास किया। पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए वाहन का पीछा किया गया। लंगड़ा बाबा मैदान के पास वाहन ईंटों के ढेर में फँसकर बंद हो गई। अपने को चारों ओर से घिरा देख वाहन में सवार दो अभियुक्तों ने पुलिस बल को गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी तथा अवैध तमंचों से पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग की गई, जिसमें एक अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लग गई तथा दूसरा अभियुक्त भागने की कोशिश करने लगा जिसे पुलिस द्वारा घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया। घायल अभियुक्त द्वारा पूछताछ में अपना नाम कुन्दन कुमार पुत्र हरेन्द्र राय, निवासी ग्राम लोदीपुर चिरान, थाना डोरीगंज, जिला छपरा (बिहार), उम्र लगभग 26 वर्ष बताया गया तथा गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछताछ में अपना नाम रंजन कुमार पुत्र लल्लन राय, निवासी ग्राम लोदीपुर चिरान, थाना डोरीगंज, जिला छपरा (बिहार), उम्र लगभग 24 वर्ष बताया गया।
घायल अभियुक्त को तत्काल प्राथमिक उपचार प्रदान कर अस्पताल भेजा गया। दूसरे अभियुक्त को घेराबंदी कर मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *