आजमगढ़ के जाफरपुर स्थित स्कूल में शनिवार को जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने फाइलेरिया से बचाव को लेकर अभियान का शुभारंभ किया। फाइलेरिया उन्मूलन के लिए जनपद में 28 फरवरी तक चलने वाले अभियान को लेकर बच्चों से अपने संबोधन में जिलाधिकारी ने कहा कि मैंने अपनी ज़िम्मेदारी निभाते हुए फाइलेरिया से बचाव की दवा खा ली है। अब सभी लोग भी फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन अनिवार्य रूप से करें। जिलाधिकारी ने जनमानस से अपील किया कि मच्छरों के काटने से होने वाली फाइलेरिया यानि हाथीपांव एक लाइलाज बीमारी है। मच्छर हम सभी को काटते हैं, इसलिए यह बीमारी किसी को भी हो सकती है। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉक्टर आईएन तिवारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ एके चौधरी, जिला मलेरिया अधिकारी राधेश्याम यादव समेत अन्य अधिकारियों ने भी फाइलेरिया से बचाव की दवा का सेवन कर अन्य लोगों को दवा सेवन करने के लिए प्रेरित किया। सीएमओ डॉ आईएन तिवारी ने कहा कि 10 से 28 फरवरी तक अभियान चलने जा रहा है जिसमें स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को अपने सामने फाइलेरिया रोधी दवा खिलाएंगे। इसलिए फाइलेरिया से बचाव की दवा जरूर खाएं तथा स्वयं और अपने पारिजनों को फाइलेरिया जैसी गंभीर बीमारी से बचाएं। एक वर्ष तक के बच्चों के अलावा सभी लोगों को यह दवा खिलाई जाएगी। दवा खाली पेट नहीं खानी है और दवा की सही खुराक सभी सेवन कर लें इसलिए इसे स्वास्थ्यकर्मी के सामने ही खाना आवश्यक है। सीपीएस के नवाज खां ने भी प्रशासन के द्वारा इस अभियान की शुरुआत के लिए विद्यालय को चुनने पर शुक्रिया किया।
जाफरपुर स्थित स्कूल में डीएम ने फाइलेरिया संबंधित अभियान का किया शुभारंभ
CMO ने कहा 28 फरवरी तक घर घर जाकर खिलाएंगे फाइलेरिया रोधी दवा
एक वर्ष से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को खिलाई जानी है दवा