आजमगढ़ के सिधारी थाना के थानाध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने शनिवार को दलबल के साथ 11 फरवरी को रविवार को दो पालियों में होने वाली आरओ और एआरओ की परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर पहुंच कर सुरक्षा का जायजा लिया। थानाध्यक्ष ने केंद्र व्यवस्थापकों को सुरक्षा के मानक को लेकर शासन प्रशासन के निर्देशों के अनुरूप कार्य करने को कहा। केंद्र में परीक्षा देने के लिए आने वाले अभ्यर्थियों की एडमिट कार्ड की चेकिंग, बायो मैट्रिक माध्यम से चेकिंग व्यवथा से लेकर सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था को दुरुस्त कर लेने को कहा। इस दौरान सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों का परीक्षण भी किया गया और प्रत्येक कक्ष के कैमरों को सही तरीके से कार्य करते रहने को कहा। उन्होंने कहा कि लखनऊ से सभी कैमरों को इंटरनेट के माध्यम से जोड़ा जाएगा और मॉनिटरिंग होगी। इसके साथ सभी केंद्र व्यवस्थापकों को अपने प्रत्येक कक्ष में सुरक्षा को लेकर चौकस रहने को कहा। बाहरी किसी भी तत्व की मौजूदगी को लेकर आगाह किया।
सिधारी थानाध्यक्ष ने अपने क्षेत्र में किया निरीक्षण
आरओ व एआरओ परीक्षा के लिए बनाए गए केंद्रों पर पहुंचे
शासन व प्रशासन के निर्देशों के अनुपालन को लेकर सुरक्षा का लिया जायजा