तकिया स्थित दफ्तरी गेस्ट हाउस में राष्ट्रीय अध्यक्ष अब्दुल समद इदरीसी की अध्यक्षता में हुई यूनाइटेड इदरीसी फ्रंट की बैठक

Blog
Spread the love

आजमगढ़ यूनाइटेड इदरीसी फ्रंट की बैठक रविवार को नगर के मोहल्ला तकिया स्थित दफ्तरी गेस्ट हाउस में राष्ट्रीय अध्यक्ष अब्दुल समद इदरीसी की अध्यक्षता में हुई। बैठक का संचालन मोहम्मद अफजल इदारी ने किया। इस दौरान वक्ताओं ने दीनी और दुनियावी तालीम तथा बढ़ती बेरोजगारी पर अपने विचार व्यक्त किये। लगभग सभी वक्ताओं ने इदरीसी समाज के साथ हो रहे सौतेले व्यवहार पर चिंता व्यक्त किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष अब्दुल समद इदरीसी ने कहा कि हमारी आपसी एकता से आगे बढ़ने के लिए हौसला मिलता है। उन्होंने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि काम की तरक्की तभी होगी जब हमारे बच्चे शिक्षित होंगे। उन्होंने कहा कि एक शिक्षित व्यक्ति ही अपने हक के लिए संघर्ष कर सकता है। अगर समाज को लेकर आगे बढ़ाना है तो अपनी सोच के दायरे को बढ़ाने की जरूरत है। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष कैसर जमाल इदरीसी ने कहा कि हम सभी को अपने बच्चों को शिक्षा देने की जरूरत है। इसके साथ ही समाज के दबे कुचले की मदद और आपसी एकता को मजबूत करने की जरूरत है। इदरीसी फ्रंट आपके साथ है। इलाहाबाद हाईकोर्ट के बार एसोसिएशन के पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष जमील अहमद आजमी ने तालीम हासिल करने व आपसी एकता कायम रखने पर जोर दिया। कहा कि जब हम इस पर अमल करेंगे तभी हमारी आपकी एकता मजबूत हो सकती है। इस मौके पर इदरीसी समाज के जिला अध्यक्ष मोहम्मद अबसार इदरीसी, फखरे आलम उर्फ बंटी, मोहम्मद इदरीस, मोहम्मद वसीम, वाजिद अली गोरखपुर, मोहम्मद अफसर समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

शहर के तकिया स्थित दफ्तरी गेस्ट हाउस में बैठक

यूनाइटेड इदरीसी फ्रंट की बैठक में तालीम पर दिया गया जोर

राष्ट्रीय अध्यक्ष अब्दुल समद इदरीसी की अध्यक्षता में बैठक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *