प्रधान, पीसीएस अधिकारी, बीजेपी नेता के घर में घुस लाखों की चोरी के मामले में पुलिस के हाथ खाली, टेंट हाउस को खंगाला, डीजे का सामान भी ले गए

Uncategorized

आजमगढ़: बरदह थाना क्षेत्र के बर्रा गांव में सोमवार की रात में अज्ञात चोरों ने अलग अलग ग्राम प्रधान, बिहार में पीसीएस अधिकारी, भाजपा नेता के तीन घरों में चोरी कर लाखों रुपए के जेवर समेत नगदी पार किया। घटना की जानकारी होने पर डायल 112 पुलिस स्थानीय थाना पुलिस, डॉग स्क्वायड, फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच कर चोरी की घटना की जांच की। पुलिस को 24 घंटे बाद भी कोई खुलासा नहीं किया। स्थानीय थाना क्षेत्र के बर्रा गांव निवासी ग्राम प्रधान अमलेश गुप्ता के घर में बीती रात में अज्ञात चोरों ने मकान के दूसरे हिस्से में बारजा के सहारे खिड़की में लगी ग्रिल को तोड़कर कमरे में अंदर घुस कर अलमारी का लाक तोड़ कर 20 हजार नगद सोने का मंगल सूत्र चैन अंगूठी झुमका समेत चांदी के जेवर चोरी कर लिया। पीड़ित ग्राम प्रधान ने बताया कि बीस लाख रुपए की चोरी हुई है। कुछ दूरी पर पीसीएस बृजेश सिंह पुत्र अशोक सिंह के मकान से सीढ़ी के सहारे अन्दर कमरे में गोदरेज आलमारी में रखा सोने का जेवर, तीन हार डायमंड, दो अंगूठी समेत कई जेवर चोरी कर लिया। भाजपा नेता अरुणाकर सिंह हैप्पी के घर में चोरी का प्रयास किया। लेकिन कोई समान नहीं गया। अशोक सिंह ने बताया कि घर पर परिवार के अन्य लोग अपने कमरे में सोए थे। बृजेश सिंह परिवार के साथ बिहार में हैं। एक कमरे में सारा सामान रखा है। अज्ञात चोरों ने लाखों रूपये का गहने चोरी कर लिया। पीड़ित ने स्थानीय थाने पर चोरी की घटना की तहरीर दिया। ग्राम प्रधान अमलेश गुप्ता ने बताया कि घटना के समय परिवार के लोग कमरे में सोए हुए थे। बड़े भाई का कमरा है। जिसमें कोई नहीं था। गांव के मार्ग पर सीसी कैमरा लगा है। रात में 12.20 पर दो बाइक पर पांच लोग देखे गए। जाते समय पुलिस द्वारा फुटेज लिया गया है। एसओ राजीव कुमार सिंह ने बताया कि मामले में तहरीर मिली है जल्द ही घटना का खुलासा होगा बरदह थाना क्षेत्र के पुरसुंडी गांव में जीवली देवगांव सड़क मार्ग पर गांव निवासी संदीप गौतम पुत्र स्व गिरधारी किराए पर कमरा लेकर डीजे टेंट की दुकान खोला था। सोमवार की रात में अज्ञात चोरों ने शटर को तोड़ कर ईट लगा कर अन्दर घुस कर दो स्टेपलाईजर पांच किलोवाट, एक एम्पलीफायर, बीस पीस प्ले लाइट, सोलह पीस ट्यूटर, एक पीस स्टेनर समेत कई सामान पीछे खिड़की का ग्रिल तोड़ कर अज्ञात चोर चोरी कर लिए घर से अलसुबह आने पर घटना की जानकारी हुई। मौके पर डायल 112 पुलिस पहुंची जांच किया चोरों की घटना की तहरीर स्थानीय थाने पर दिया पुलिस जांच में जुटी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *