कृषि विभाग आजमगढ़ द्वारा शनिवार को कृषि भवन परिसर सिधारी में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की जयन्ती समारोहपूर्वक मनायी गयी। इसके अन्तर्गत आत्मा योजनान्तर्गत जनपदीय किसान मेला एवं मिलेट्स पुनरोद्धार योजनान्तर्गत कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मुख्य अतिथि दिनेश लाल यादव (निरहुआ) सांसद आजमगढ़ द्वारा कृषकों को मोटा अनाज श्री अन्न की खेती करने हेतु जागरूक करते हुए इसके महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। उनके द्वारा कृषि एवं संवर्गीय उद्योगों को अपनाते हुए शहर में पलायन से बचने का सुझाव दिया गया। इसे सांसद द्वारा एक अति प्रेरणादायी गीत के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रतिभाग करते हुए जिलाधिकारी, विशाल भारद्वाज द्वारा कृषि के साथ-साथ पशुपालन, मत्स्य, कुक्कुट, रेशम पालन को अपनाते हुए अपनी आय में वृद्धि करने हेतु कृषकों को प्रेरित किया गया। इस कार्यक्रम में जनपद के सु-दूर क्षेत्रों से आये तमाम कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस दौरान 103 किसानों को सम्मानित भी किया गया।
पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की जयंती पर कार्यक्रम
कृषि भवन परिसर में किसान मेला व कार्यशाला का आयोजन
जनपद के 103 प्रगतिशील कृषकों को किया गया सम्मानित