आजमगढ़ जौनपुर राजमार्ग पर जौनपुर की सीमा के पास आजमगढ़ के बरदह थाना क्षेत्र अंतर्गत गांगी पुल पर खड़े डंपर में मंगलवार को रोडवेज विभाग की जनरथ बस पुल पर खड़े खाली डंपर में पीछे से लड़ गई थी। इसमें बस पर सवार पांच यात्री घायल हो गए थे। जिनको उपचार के बाद वापस घर भेज दिया गया। जनरथ रोडवेज बस सिविल लाइन डिपो प्रयागराज की थी और गोरखपुर से प्रयागराज के लिए जा रही थी। बस में करीब 40 पैसेंजर सवार थे। घटनास्थल पर डंपर खराब होकर खड़ा था। अचानक से डंपर को सामने देख बस चालक नियंत्रण नहीं रख सका और पीछे से टक्कर हुई। घटना में जौनपुर के गौरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र निवासी मनीष सिंह, सिंगरौली मध्य प्रदेश निवासी सिद्धार्थ कुमार पांडेय, कुशीनगर के निवासी संतोष मिश्रा, गोरखपुर की निवासिनी श्वेता गुप्ता और उनका पुत्र देवान गुप्ता कुल पांच लोग घायल हुए थे। अन्य लोग बाल बाल बच गए थे। घायलों का उपचार बरदह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कराया गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल की और दोनों वाहनों को क्रेन से खींचकर बरदह थाना पर लाया गया। बरदह थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में रोडवेज के अधिकारियों को बुलाया गया है। मंगलवार की देर शाम तक अधिकारी नहीं पहुंचे थे। रोडवेज के अधिकारियों के साथ पुलिस घटना को लेकर जांच करेगी और बुधवार को तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा।
गांगी पुल पर खड़े डंपर में जनरथ रोडवेज की बस की टक्कर का मामले
दोनों वाहनों को क्रेन से खींचकर लाया गया बरदह थाना
बरदह पुलिस ने रोडवेज अधिकारी को जांच व तहरीर के लिए बुलाया