


बता दें कि चन्द्रमौलि उपाध्याय पुत्र लालता प्रसाद उपाध्याय निवासी जोधपुर, राजस्थान ने शहर कोतवाली आज़मगढ़ में तहरीर दिया था कि मेरे लड़के का विवाह जिला आजमगढ़ के हरीओम शुक्ला पुत्र स्वर्गीय लालमणी शुक्ला की पुत्री से 13 फरवरी को होना था। जिसके लिए बरात बैकुन्ठ धाम से पूजा करने के बाद ब्रम्हस्थान आजमगढ़ से चौधरी गेस्ट हाउस आजमगढ़ के लिए रात लगभग 9 बजे निकल रही थी, इसी दौरान मेरा बैग भीड़-भाड़ में दो लड़के छीनकर भागने लगे, एक लड़का नीले रंग का जैकेट पहना था। बैग में एक लाख पच्चास हजार रुपया नगद, मेरा एटीएम कार्ड एवं मेरा व मेरी पत्नी का आधार कार्ड एवं पैनकार्ड व जोधपुर के आवास की चाभी का गुच्छा था। मेरे साथ के लोग दौड़ाकर पकड़ने का प्रयास किये लेकिन दोनों लड़के भागने में सफल हो गये।
पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दो अज्ञात लड़को के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गुरुवार को मामले की जांच में जुट गई है।
शहर कोतवाली के ब्रम्हस्थान से दूल्हे के पिता से उचक्कागिरी
डेढ़ लाख रुपए से भरे बैग व कागजात लेकर दो लड़के फरार
शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज, जांच में जुटी पुलिस