जिला महिला अस्पताल को मिला प्रथम पुरस्कार, CMO ऑफिस पर डॉ विनय कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को किया गया सम्मानित

Blog
Spread the love

बता दें कि ’’प्रधानमंत्री मातृत्व योजना’’ सत्र 2023-24 में आजमगढ़ जनपद पूरे प्रदेश में पॉचवे स्थान पर रहा और जनपद में जिला महिला चिकित्सालय आजमगढ़ को प्रथम स्थान मिला। जिसके क्रम में डॉ देवेन्द्र सिंह अधीक्षक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तरवॉ को द्वितीय स्थान तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सठियांव को तृतीय पुरस्कार दिया गया। इस प्रोग्राम के तहत नोडल अधिकारी अपर उपचिकित्साधिकारी डॉ उमाशरण पाण्डेय, डी0पीएम0 अरशद अन्सारी, डी0ए0एम0 अमरनाथ, डी0सी0पी0एम0 विपिन विहारी पाठक, मातृत्व स्वास्थ्य परामर्षदाता दिनेश कुमार एवं अर्बन हेल्थ कोआर्डिनेटर प्रषान्त सोनकर को इस प्रोग्राम के सफल संचालन के कारण भी पुरस्किृत किया गया। सीएमओ ऑफिस पर शनिवार को सम्मान समारोह में जनपद के चिकित्सक एवं चिकित्साकर्मी मौजूद रहे। सम्बोधन करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ आई0एन0 तिवारी ने सभी लोगों को हार्दिक बधाई दी और सभी अन्य चिकित्सक एवं चिकित्साकर्मियों को अत्यधिक परिश्रम करने तथा प्रधानमंत्री मातृत्व योजना की महत्वाकांक्षी योजना को अत्यधिक सफल बनाने एवं प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिये प्रेरित किया। चिकित्साकर्मियों में हर्ष उल्लास का वातावरण देखा गया।

जिला महिला अस्पताल को मिला प्रथम पुरस्कार

सीएमओ ऑफिस पर हुआ सम्मान समारोह का आयोजन

डॉ विनय कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक समेत अन्य हुए सम्मानित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *