आजमगढ़ जिले में दो दिवसीय पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा की शुरूवात हुई। प्रथम पाली की परीक्षा सकुशल सम्पन्न हुई। बाहर निकले अभ्यर्थियों ने प्रश्न पत्र के ज्यादा कठिन न होने की बात कहते हुए कहा कि गणित के प्रश्न को हल करने में समय को मैनेज करने में दिक्कत हुई। रीजनिंग, सामान्य ज्ञान व अन्य के साथ ही पुलिस के कार्य से संबंधित प्रश्न भी पूछे गए। बता दें कि जनपद आजमगढ़ में शहर और ग्रामीण क्षेत्रों को मिलाकर कुल 68 केन्द्रों पर पहले दिन 17 फरवरी को 2 पालियों में परीक्षा आयोजित की जा रही। प्रत्येक पाली की परीक्षा में करीब 32 हजार छात्रों के शामिल होने की संभावना है, पुलिस प्रशासन द्वारा परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए प्रवेश के दौरान प्रतिबंधित सामानों की गाइड लाइन जारी किया है, इसके लिए प्रत्येक सेंटर पर बैनर चस्पा किया गया था। इसके अलावा परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए तमाम कवायद की गई थी।
आजमगढ़ के 68 केंद्रों पर भर्ती परीक्षा को लेकर रही कड़ी निगरानी
सकुशल संपन्न हुई प्रथम पाली की पुलिस आरक्षी भर्ती की लिखित परीक्षा
बाहर निकले अभ्यर्थियों ने कहा कि समय को मैनेज करने में हुई दिक्कत