ग्रामीण न्यायालय के गठन के विरोध में अधिवक्ताओं का आंदोलन सोमवार को लगातार 19 वें दिन भी जारी रहा। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अधिवक्ताओं ने सोमवार को दीवानी न्यायालय के उत्तरी, पूर्वी तथा दक्षिणी गेट पर धरना दिया। इससे पूर्व दीवानी न्यायालय अभिभाषक संघ की साधारण सभा की बैठक संघ के हॉल में हुई। बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार पांडेय तथा संचालन मंत्री आनंद श्रीवास्तव एडवोकेट ने किया। बैठक में ग्रामीण न्यायालय के गठन के विरोध में चल रहे आंदोलन को जारी रखने का निर्णय लिया गया। इसके बाद अपने हाथों में ग्रामीण न्यायालय वापस लो की तख्तियां लिए हुए जुलूस की शक्ल में दीवानी न्यायालय परिसर में चक्रमण किया तथा शासन विरोधी नारे लगाए। धरने पर बैठने वालों में पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह, रवि नारायण राय, प्रभाकर सिंह, सूबेदार यादव, पूर्व मंत्री अनिल सिंह, वीरेंद्र प्रताप सिंह, अरुणेंद्र कुमार सिंह, महेंद्र सिंह समेत बहुत से अधिवक्ता शामिल हुए।
ग्रामीण न्यायालय के गठन के विरोध में धरने पर बैठे अधिवक्ता
दीवानी कोर्ट के उत्तरी, पूर्वी व दक्षिणी गेट पर दिया धरना
हाथों में तख्तियां लेकर कोर्ट परिसर में चक्रमण कर लगाए शासन विरोधी नारे