आजमगढ़ के लालगंज तहसील अंतर्गत नेशनल हाईवे 233 पर मई खरगपुर मोड़ पर रविवार की देर शाम को वाराणसी से आजमगढ़ जा रही ट्रैवलर वैन की चपेट में आकर साइकिल सवार की मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी चालक वाहन समेत फरार हो गया। वहीं मौके से कुछ दूर लोग मौके पर पड़े हुए साइकिल सवार के पास में पहुंचे। साइकिल सवार की मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यलाय ले गई। सोमवार को दिन में शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
मई खरगपुर के निवासी अरविंद कुमार राय ने बताया कि मृतक का नाम 53 वर्षीय प्रमोद गौड़ है। वह साइकिल से गोसाईं की बाजार से घर आ रहे थे। तभी हादसा हो गया। प्रमोद कार्यक्रमों में खाना बनाने के साथ ही खेती बारी का काम करते थे।
लालगंज तहसील अंतर्गत मईखरग पुर मोड़ पर हादसा
नेशनल हाई वे 233 पर ट्रैवलर वैन की चपेट में आया अधेड़
साइकिल सवार अधेड़ की मौके पर हुई मौत, पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम