


आजमगढ़ के कप्तानगंज थाना के तेरही गांव में थाना से करीब सौ मीटर दूर रोड पर बुधवार को अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। शव को जिला मुख्यालय ले आया गया। जहां पर गुरुवार को पोस्टमार्टम कराया गया। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कादीपुर हरिकेश गांव निवासी भोला राजभर ने बताया कि उनके गांव के निवासी 60 वर्षीय हरि नारायण निषाद पुत्र स्वर्गीय रामधनी बुधवार की शाम को करीब 7 बजे अपने घर से बलवरगंज बाजार जा रहे थे। रास्ते में ही थाना से करीब 100 मीटर दूर दक्षिण तरफ में बाइक से अज्ञात वाहन की टक्कर हो गई जिससे हरिनारायण गंभीर रूप से घायल हो गए थे। एंबुलेंस से उनको तहबरपुर स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया। जहां पर डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया।
कप्तानगंज थाना के तेरही में सड़क हादसा
अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत
शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम