आजमगढ़ व लालगंज लोकसभा के लिए 37 लाख 7 हज़ार 47 मतदाता, 30994 नये वोटर बढ़े, प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान, डीएम व एसपी ने किया निरीक्षण

Blog
Spread the love

आजमगढ़- लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के अन्तर्गत जनपद में लोक सभा क्षेत्र-68लालगंज एवं 69-आजमगढ़ के लिए दिनांक 25 मई को मतदान होना है। जिसके दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल भारद्वाज एवं पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल श्री दुर्गा जी पीजी कॉलेज चंदेश्वर, डेंटल कॉलेज चंदेश्वर, कृषि महाविद्यालय कोटवां, जीडी ग्लोबल स्कूल एवं एचएमपीएस स्कूल में पोलिंग पार्टियों के रवाना होने की स्थिति का जायजा लिया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि जनपद आजमगढ़ में दो लोकसभा सीट हैं, जिसमें 69-आजमगढ़ व 68-लालगंज सुरक्षित है। आजमगढ़ की दोनों लोकसभा में 25 मई को 6वें चरण में प्रातः 7 बजे सायं 6 बजे तक मतदान होंगे। दोनों लोकसभा के वोटरों की कुल संख्या 37 लाख 7 हज़ार 47 हैं। जनपद में 30994 नये वोटर बढ़े हैं। उन्होने कहा कि मतदान के दिन बूथों पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था रहेगी। जिले में कुल 34785 दिव्यांग मतदाता हैं। जनपद में कुल 2336 मतदान केंद्र, जिसमें कुल बूथों (मतदेय स्थल) की संख्या 3801 बने हैं। उन्होने बताया कि जनपद में कुल 392 मतदान केंद्र संवेदनशील है, जिसमें 537 बूथ संवेदनशील में आते हैं। आयोग के निर्देश पर बूथों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है, जहाँ बूथों पर वेब कैमरा लगाया गया है तथा वहां पर माइक्रो आब्जर्वर तैनात किये गये हैं। उन्होने बताया कि आज़मगढ़-69 लोकसभा में 18 लाख 68 हज़ार 165 मतदाता हैं, जिसमें 9 लाख 88 हज़ार 858 पुरुष तथा 8 लाख 79 हज़ार 264 महिलायें हैं और थर्ड जेंडर 43 एवं 17107 दिव्यांग मतदाता हैं। आजमगढ़-69 में कुल मतदान केंद्र 1143 एवं बूथ (मतदेय स्थल) 1915 बनाये गये हैं। लोकसभा 68-लालगंज के लिए 18 लाख 38 हज़ार 882 वोटर हैं, जिसमें 9 लाख 61 हज़ार 857 पुरुष तथा 8 लाख 77 हज़ार महिला और थर्ड जेंडर 25 एवं 17 हज़ार 678 दिव्यांग मतदाता हैं। लोकसभा लालगंज-68 में कुल मतदान केंद्र 1193 एवं बूथ (मतदेय स्थल) 1886 बनाये गये हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जनपद आजमगढ़ में 25 मई 2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिले को 10 सुपर जोन, 28 जोन व 261 सेक्टर में बांटा गया है। पैरामिलिट्री की फोर्स सीएपीएफ 31 कंपनी, बीएसएफ की 4 कंपनी, एसएसबी की 4 कंपनी, आईटीबीटी की 8 कंपनी, यूपी एसएपी 2 कंपनी, असम एसएपी 4 कंपनी, पंजाब एसएपी 5 कंपनी, मिजोरम स्टेट आर्म्ड पुलिस की 4 कंपनी, समेत टोटल 31 कंपनी व पीएसी के 2 कंपनी लगाई गई हैं। मतदान को सकुशल संपन्न करने के लिए 5 एडिशनल एसपी, 10 क्षेत्राधिकार, 12 हजार सिविल पुलिस तथा 6500 होमगार्ड लगाए गए हैं। जिनमें फ्लाईंग स्क्वाड, स्टैटिक सर्विलांस, वीडियो सर्विलांस, वीडियो अवलोकन, सहायक व्यय प्रेक्षक, एमसीएमसी टीम के साथ ही आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के लिए गठित टीमें रहेंगी। सभी 392 संवेदनशील बूथ पर सिविल पुलिस के अलावा सीआरपीएफ की फोर्स भी तैनात रहेगी। जनपद आजमगढ़ 6 जनपदों के बॉर्डरों से लगता है, जहां जिले के 48 प्रवेश स्थलों पर बैरियर की चैकिंग लगायी गयी है। जनपद के अंदर 50 पिकेट पर चेकिंग, जिसमें 30 एफएसटी की टीम और 30 एसएसटी की टीमें तथा जिला स्ट्राइक टीम हैं। पोलिंग पार्टियों की दोनों लोकसभा के लिए 5 जगहों से रवानगी की जा रही हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल एचएमपीएस स्कूल से विधान सभा 343-अतरौलिया के लिए, जीडी ग्लोबल स्कूल से विधान सभा 344-गोपालपुर एवं 345-सगड़ी के लिए, कृषि महाविद्यालय कोटवां से विधान सभा 348-निजामाबाद, 349-फूलपुर पवई एवं 350-दीदारगंज के लिए, श्री दुर्गा जी पीजी कॉलेज चंडेश्वर से विधान सभा 346-मुबारकपुर एवं 347-आजमगढ़ के लिए तथा महामृत्युंजय डेंटल कॉलेज चंडेश्वर से विधान सभा 351-लालगंज (अनु0जाति) एवं 352-मेंहनगर (अनु0जाति) के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना हो रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *