लुधियाना से विवाहिता को मृत अपने ससुराल लाने पर मामा की तहरीर पर पुलिस ने रुकवाया अंतिम संस्कार, कराया पोस्टमार्टम

Blog
Spread the love

आजमगढ़ के बरदह थाना क्षेत्र के महुआरी गांव में मंगलवार की देर शाम को विवाहिता 20 वर्षीया दिव्या पत्नी डिपल का लुधियाना से घर पर शव आने पर मायका पक्ष ने स्थानीय थाने पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को अंतिम संस्कार करने से रोका। मृतका के मामा सुनील कुमार पुत्र केदार राम निवासी बेला खास थाना बरदह ने शव का पोस्टमार्टम कराने की तहरीर दी। ससुराल के परिजनों ने बताया कि मृतका टीबी की मरीज थी। इलाज के दौरान लुधियाना पंजाब में अस्पताल में डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा। बुधवार को दिन में शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
बरदह थाना क्षेत्र के बेला खास गांव निवासी सुनील कुमार पुत्र केदार राम ने स्थानीय थाने पर तहरीर देते हुए आरोप लगाया था कि उनकी भांजी दिव्या की शादी विगत एक वर्ष पूर्व थाना क्षेत्र के महुआरी गांव निवासी डिंपल कुमार पुत्र बच्चे लाल के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ मंदिर में हुई थी। तीन दिन पूर्व कॉल आई कि लुधियाना पंजाब के अस्पताल में इलाज चल रहा था। डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मौत के कारण को लेकर आशंका जताई गई। मृतका के जेठ धमेंद्र कुमार ने बताया मृतका टीबी की मरीज थी। इलाज के दौरान मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मौर्या ने बताया कि मामा सुनील की तहरीर पर शव का पोस्टमार्टम कराया गया।

बरदह थाना के महुआरी में मृतका का शव लुधियाना से आने के बाद पहुंची पुलिस

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कराया पोस्टमार्टम

मामा की तहरीर पर हुई कार्रवाई, ससुराल वालों ने टीबी से मौत की दी थी सूचना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *