लाठी डंडा, धारदार हथियार से लैस हो लामबंद हो कर प्रधान के घर पर चढ़ कर की गाली गलौज, लोगों के जुटने पर फरार, FIR दर्ज

Blog
Spread the love

आजमगढ़ जिले के जहानागंज थाना क्षेत्र के बरही गांव निवासी विनोद कुमार चौहान पुत्र बीरबल चौहान ने थाना में तहरीर दिया कि मैं ग्राम पंचायत हथौटा का प्रधानपति हूं । 24 फरवरी को रात करीब 8 बजे मेरी पत्नी घर के बाहर छोटी बच्ची को शौचालय कराने निकली तभी गांव के निवासी संजीवन चौहान पुत्र स्वर्गीय मेवालाल चौहान व आलोक गौड़ पुत्र महेन्द्र गौड़ निवासी ग्राम भुजही, व एक अन्य व्यक्ति अपाची बाइक से घर के सामने से चार चक्कर लगाये, रुकवा कर पूछने पर कहा कि तुमको चोट तो नही लगी है न, उसके बाद चले गये । रात करीब साढ़े नौ बजे कई लोग लाठी डण्डे, व धारदार हथियार से लैस होकर दरवाजे पर चढ़ कर गाली गलौज देने लगे। मैं अन्दर खाना खा रहा था। इस वजह से मेरी भाभी व पत्नी बाहर आयी तो उनसे बोले की विनोद प्रधान को बाहर निकालो। तभी अगल बगल व गांव के अन्य लोग मौके पर इकठ्ठा हो गये। उसके बाद जान से मारने की धमकी देते हुए सभी लोग भाग गये। कुछ लोगों का नाम जो पता चला उनमें संजीवन चौहान, आलोक गोड, मृत्यंजय यादव, नितिन पाण्डेय, मुकेश यादव, अखिलेश चौहान, अजय चौहान, अंगद चौहान और एक अज्ञात जिनकी पहचान नही हो पायी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने 8 नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ रविवार को मुकदमा दर्ज कर लिया। सोमवार को थानाध्यक्ष जहानागंज ने बताया कि पीड़ित ग्राम प्रधान पति की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना प्रारंभ कर दी गई है।

जहानागंज थाना के बरही गांव में ग्राम प्रधान के घर पर चढ़ कर हंगामा

गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुकदमा दर्ज

8 नामजद व एक अज्ञात खिलाफ मुकदमा दर्ज, विवेचना में जुटी पुलिस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *