सभी थाना परिसर में टू बोर पम्प एक्शन गन, एन्टी राइट गन, टियर गैस गन को किया गया चेक, दंगा नियंत्रण की तैयारी को परखा

Blog
Spread the love

जनपद आजमगढ़ में प्रत्येक थानों पर मौजूद दंगा नियन्त्रण उपकरणों के रखरखाव और संचालक को लेकर रविवार को पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देश पर मार्टिनगंज तहसील अंतर्गत दीदारगंज व बरदह थाना परिसर में पुलिस अधिकारियों व कर्मियों ने दंगा नियंत्रण उपकरणों के रखरखाव संचालक को लेकर जमकर मेहनत की। इस दौरान टू बोर के पम्प एक्शन गन, एन्टी राइट गन, टियर गैस गन को चेक किया गया व उनकी हैण्डलिंग से सम्बन्धित नियमों के पालन को परखा गया। पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा चलाए गए अभियान के तहत दंगा नियत्रण उपकरणों एवं एंटी
रायट गन एवं समस्त शस्त्रों की साफ सफाई करा कर उनके विषय में जानकारी रखने से लेकर रख रखाव के सम्बन्ध में पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को दुबारा प्रशिक्षण दिया गया।
जिसके क्रम में टू बोर पंप एक्शन गन, एण्टी राइट गन व एयर गैस गन की साफ सफाई करा कर, शस्त्रों को खोलने जोड़ने एवं संचालन के सम्बन्ध में पुन: जानकारी प्रशिक्षण प्रदान किया गया। थानों के समस्त दंगा नियंत्रण उपकरणों (बॉडी प्रोटेक्टर) के रख रखाव को
सुनिश्चित किया गया।
दंगा नियन्त्रण के उपयोग में लाये जा रहे लाउडहेलर की जांच
कर दुरुस्त कराया गया।

आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देश पर रविवार को लालगंज तहसील अंतर्गत देवगांव, मेंहनाजपुर व तरवां थाना के परिसर में दंगा नियंत्रण उपकरणों को लेकर पुलिस ने कार्रवाई की। जिसके अंतर्गत दंगा नियंत्रण में इस्तेमाल होने वाले शस्त्र व अन्य उपकरणों के संचालन को दुरुस्त रखने को लेकर पुलिस अधिकारियों व कर्मियों ने जांच की। शस्त्र को खोलने, पुनः जोड़ने और उसके संचालन के लिए अभ्यास किया गया। इस दौरान जो भी गड़बड़ी पाई गई उसको अधिकारियों ने दुरुस्त कराया। इसके अलावा दंगा नियंत्रण में उपयोग होने वाले अन्य उपकरण की भी जांच की गई। आने वाले चुनाव व त्यौहारों को लेकर पुलिस दंगा नियंत्रण उपकरणों को पहले ही दुरुस्त करने की कवायद कर रही है। इसी क्रम में तहसील क्षेत्र के मेहनाजपुर, देवगांव और तरवां थाना पुलिस ने रविवार को दिन में थाना परिसर में जमकर मेहनत की। इस दौरान वरिष्ठ अधिकारियों की तरफ से थानाध्यक्षों, निरीक्षकों, दरोगा व कर पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया जाता रहा।

मेंहनाजपुर, तरवां, देवगांव थाना परिसर में दंगा नियंत्रण को लेकर हुई कवायद

उपयोग में आने वाले शस्त्र व उपकरणों के संचालन को लेकर की गई कवायद

शस्त्रों को खोलने, पुन: जोड़ने व संचालन को लेकर किया अभ्यास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *