News No 25
सदर तहसील
हेडलाइन:
Anchor: आजमगढ़ के जहानागंज थाना क्षेत्र के नेतपुर में पीड़ित परिवार के नया घर बनाने और घर से पानी बहाने को लेकर हुए विवाद में प्रधान पति समेत अन्य ने पीड़ित परिवार के घर में घुसकर मारपीट की। घटना में बुजुर्ग दंपति व उनका पुत्र घायल हो गया। जिनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पीड़ित चंद्रकेतु यादव के अनुसार उनके पड़ोस में ही प्रधान पति प्रमोद यादव का घर है। पीड़ित ने नया घर बनवाया है। जिसको लेकर प्रधान पति परेशान हैं। नए घर से पानी बहाने का आरोप लगाकर प्रधान पति प्रमोद यादव, हरिलाल, अखिलेश यादव समेत अन्य लोगों ने चंद्रकेतु के घर में घुसकर चंद्रकेतु व उसके पिता सुदर्शन यादव और उसकी मां सविता देवी को मारपीट कर घायल कर दिया। सुनते हैं चंद्रकेतु ने क्या जानकारी दी।
बाइट चंद्रकेतु
टिकर
नया घर बनाने के बाद पानी बहाने के मामले को लेकर मारपीट
जहानगंज थाना क्षेत्र के नेतपुर में हुई घटना
प्रधान पति समेत अन्य पर पीड़ित के घर में घुसकर मारपीट कर तीन को घायल करने का आरोप