आजमगढ़ के लालगंज कटघर नगर पंचायत क्षेत्र के रेतवा चंद्रभानपुर में उदंती नदी के कुछ हिस्सों को अभिलेखों में भूमि दरी दिखाने को लेकर स्थानीय लोगों ने आशंका जताई और मामले की जांच को लेकर मंगलवार को एडीएम वित्त राजस्व से कार्रवाई की मांग की है। स्थानीय निवासी आशीष तिवारी ने बताया कि उन्होंने 5 फरवरी को सभासद समेत अन्य लोगों के साथ डीएम से मुलाकात कर उदंती नदी की साफ सफाई की मांग की थी। अतिक्रमण के मामले में गुहार लगाई थी। जिसको लेकर रविवार को लेखपाल मौके पर पहुंचे। इस दौरान अभिलेखों में उदंती नदी के 200 मीटर के हिस्से को भूमि दरी दिखाया गया। आशीष तिवारी ने कहा कि नेशनल हाईवे 233 के एक तरफ उदंती नदी है जबकि दूसरी तरफ वह 200 मीटर भूमि दरी हो गई जिसकी जांच की जाए।
कटघर लालगंज में उदंती नदी के कुछ हिस्सों को भूमिदरी दिखाने का मामला
मामले में स्थानीय लोगों ने एडीएम से मिलकर की जांच कर कार्रवाई की मांग
नेशनल हाईवे के एक तरफ नदी तो दूसरी तरफ भूमि दरी दिखाने का मामला