आजमगढ़ के मंदुरी हवाई अड्डे से अब काफी प्रतीक्षा के बाद हवाई जहाज के उड़ने की संभावना बनने लगी है। डीएम विशाल भारद्वाज ने शनिवार को इस मामले में जानकारी दी है।
डीएम ने बताया कि रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के अंतर्गत जो हवाई अड्डा बना है। उसको डीजीसीए की तरफ से लाइसेंस मिल गया है। शीघ्र ही 19 सीटर एयरक्राफ्ट का यहां से संचालन हो सकेगा। उन्होंने कहा कि विमान कहां के लिए उड़ेगा, इसके लिए शासन स्तर से वैमानिक कंपनियों से बातचीत चल रही है।
वहीं से जो दिशा निर्देश होगा उसी के अनुसार यहां पर संचालन किया जाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि डीजीसीए ने यहां पर आकर जायजा लिया था। यहां पर सुरक्षा और मेडिकल व्यवस्था को लेकर डीजीसीए संतुष्ट दिखाई दिया। इसलिए डीजीसीए की मंजूरी के बाद अब यहां पर प्रशासन भी तैयार है।