



आजमगढ़ के देवगांव कोतवाली क्षेत्र के चेवर पूरब गांव में अश्लील डांस का वीडियो जम कर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो कुछ दिनों पूर्व का है जब गांव के काली मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित था। कार्यक्रम के दौरान बार बालाओं का नृत्य भी कराया गया था। इस दौरान स्थानीय कई लोग बार बालाओं के साथ अश्लील ठुमके लगाते नजर आए। वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में ले लिया है। एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने शनिवार की शाम को बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो संज्ञान में आया है। जिसमें कुछ लड़कियां मंच पर अश्लील नृत्य कर रही हैं और कुछ पुरुष लोग भी उनके साथ नृत्य कर रहे हैं। मामला चेवर पूरब गांव का बताया जा रहा है। जहां काली मां के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित था। मामले की जांच देवगांव थाना के इंस्पेक्टर को सौंप दी गई है। शीघ्र ही इस डांस कार्यक्रम के आयोजक और अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
देवगांव कोतवाली क्षेत्र के चेवर पूरब गांव का मामला
काली मां के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का वीडियो वायरल
बार बालाओं संग लोगों के अश्लील डांस का वीडियो वायरल