





आजमगढ़ के रौनापार थाना क्षेत्र के महुला पुलिस चौकी के आगे दोहरीघाट मार्ग पर छितौनी गांव में अज्ञात वाहन की टक्कर से रविवार की शाम को 44 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। परिजनों को सूचित किया गया। सोमवार को दिन में जिला मुख्यालय पर शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
मऊ जनपद के दोहरीघाट थाना के चक भगवान दास गांव निवासी राम विनय के अनुसार उनके चचेरे भाई गुड्डू भूसा खरीदने बेचने का काम करते थे। इस सिलसिले में गुड्डू महुला बाजार की तरफ आए थे। वहां से वापस पैदल ही अपने घर की तरफ लौट रहे थे तभी किसी अज्ञात वाहन ने उनको अपनी चपेट में ले लिया जिससे उनकी मौत हो गई।
दोहरीघाट मार्ग पर रौनापार थाना क्षेत्र के छितौनी में सड़क हादसा
अज्ञात वाहन की टक्कर से अधेड़ की मौत शव का कराया गया पोस्टमार्टम
महुला बाजार से पैदल ही अपने घर की तरफ जाने में हुआ हादसा