मऊ जनपद के घोसी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर असना गांव निवासी 46 वर्षीय सिनोद कुमार की आजमगढ़ में एक नर्सिंग होम में इलाज के दौरान सोमवार को मौत हो गई। सोमवार को दिन में शव का पोस्टमार्टम कराया गया। सिनोद कुमार घोसी क्षेत्र में ही किसी प्राइवेट स्कूल में बस चालक का काम करता था। स्कूल के ही काम से बाइक से एक अन्य व्यक्ति के साथ गोरखपुर कुछ सामान लेने जा रहा था। गोरखपुर जिला अंतर्गत बेलीपार थाना के बगल में नीलगाय से बाइक की टक्कर होने से सिनोद गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसको स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया था। जहां से उसको मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर किया गया था। मेडिकल कॉलेज गोरखपुर से घटना की रात में ही उसको आजमगढ़ रेफर कर दिया गया। आजमगढ़ में एक नर्सिंग होम में उसको भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सुनते हैं परिजन ने क्या जानकारी दी।