दो छात्रों को कुचल कर जान लेने वाली लग्जरी बस का मध्यप्रदेश निवासी चालक भेजा गया जेल

Blog
Spread the love

थाना रानी की सराय क्षेत्र के चेकपोस्ट तिराहे से लापरवाही पूर्वक बस चलाकर मृत्यु कारित करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार बुधवार को गिरफ्तार किया गया।
बता दें कि 05 मार्च 2024 को वादी मुकदमा धर्मवीर राजभर पुत्र रामचन्द्र राजभर निवासी ग्राम खल्लोपुर थाना जहानगंज जनपद आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत किया गया था कि बस के चालक द्वारा तेजी व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए वादी के पुत्र मनीष राजभर व उसके मित्र आशीष सरोज पुत्र रामचन्द्र सरोज निवासी ग्राम जलालपुर थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ व आदित्य सिंह पुत्र राकेश सिंह ग्राम रुदरी थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़ को टक्कर मार दिया था। जिससे वादी के पुत्र मनीष राजभर व आशीष सरोज की मृत्यु मौके पर ही हो गयी तथा आदित्य सिंह को गम्भीर चोटें आयी। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर धारा 279, 304ए, 337, 338 आईपीसी बनाम वाहन चालक नाम पता अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। विवेचना के दौरान मुकदमा उपरोक्त में चालक धीरेन्द्र भदौरिया पुत्र अशोक सिंह निवासी ग्राम कनावा थाना उमरी जनपद भिन्ड (मध्यप्रदेश) उम्र करीब 38 वर्ष का नाम प्रकाश में आया। बुधवार को एसआई संतोष कुमार यादव मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आये अभियुक्त धीरेन्द्र भदौरिया पुत्र अशोक सिंह निवासी ग्राम कनावा थाना उमरी जनपद भिन्ड (मध्यप्रदेश) को चेकपोस्ट तिराहे से समय करीब पौने बारह बजे गिरफ्तार किया गया।

रानी की सराय थाना के चेकपोस्ट तिराहे से पुलिस की कार्रवाई

लापरवाही पूर्वक बस चलाकर मृत्यु कारित करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

मध्यप्रदेश के भिंड जनपद के ग्राम कनावा का निवासी है आरोपी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *