आजमगढ़ के थाना- बरदह क्षेत्र के बरौना नहर पुलिया से चोरी गये सामान के साथ 02 अभियुक्त को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया है। 07 मार्च को वादी मुकदमा धीरेन्द्र सिंह प्रबन्धक माँ सुशीला सिंह गर्ल्स कॉलेज ऑफ एजुकेशन जखाँवा बरौना आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर सूचना दिया गया था कि विद्यालय के सीमेन्टेड पीलर को क्षतिग्रस्त कर पीलर की सरिया को काट कर अज्ञात चोर उठा ले गये हैं। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर धारा 379 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। विवेचना के दौरान मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्तों इन्दल पुत्र छोटे लाल व इन्द्रेश पुत्र छोटे लाल समस्त निवासी ग्राम उसरगांवा थाना बरदह जनपद आजमगढ़ का नाम प्रकाश में आया। शुक्रवार को एसआई जुबेर अहमद मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आये अभियुक्तों इन्दल पुत्र छोटे लाल और इन्द्रेश पुत्र छोटे लाल समस्त निवासी ग्राम उसरगांवा थाना बरदह जनपद आजमगढ़ को बरौना नहर पुलिया से समय करीब 10 बजे चोरी की साढ़े सैंतीस किलोग्राम सरिया के टुकड़ा के साथ गिरफ्तार किया गया।
बरदह थाना पुलिस ने बरौना नहर पुलिया से की कार्रवाई
चोरी गये सामान के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार
गर्ल्स कॉलेज से पिलर क्षतिग्रस्त कर चुराया था सरिया