
आजमगढ़: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन में जनपद में कानून-व्यवस्था एवं लोकशांति बनाए रखने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपराधिक प्रवृत्ति के शस्त्र लाइसेंस धारकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की गई है। जनपद आजमगढ़ के कुल 04 शस्त्र लाइसेंस धारकों के कुल 05 शस्त्र लाइसेंस निरस्त, निलंबित किए गए हैं, जो विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाए गए थे। इन व्यक्तियों के विरुद्ध अपराध पंजीकृत हैं एवं इनके कृत्यों से लोकशांति, जनसुरक्षा व आमजन में भय की स्थिति उत्पन्न हो रही थी। अतः इनके पास शस्त्र रहना जनहित में नहीं पाया गया। अब तक कुल 32 शस्त्र लाइसेन्स निलंबित/निरस्त किये जा चुके हैं। निरस्त/निलंबित शस्त्र लाइसेंस धारकों में
1.संजय राय पुत्र स्व0 केशव राय सा0 सठियावं थाना मुबारकपुर के डीबीबीएल शस्त्र, अजय सिंह पुत्र राजदेव सिंह सा0 तेन्दुआ थाना बिलरियागंज के एसबीबीएल शस्त्र,
सुरेन्द्र सिंह पुत्र प्रसिद्ध सिंह सा0 डिलिया थाना मुबारकपुर के पिस्टल व एसबीबीएल शस्त्र, जय प्रकाश राय पुत्र अवध नारायण राय सा0 कुकुड़ीपुर थाना मुबारकपुर के एसबीबीएल शस्त्र हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार ने बताया कि
*“जनपद में अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्तियों की गतिविधियों पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है। जिनके पास शस्त्र होने से जनमानस की सुरक्षा को खतरा है, उनके विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी ।”*
