अतरौलिया, आशीष कुमार निषाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के अचलीपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय के सामने अतरौलिया नंदना मार्ग पर शाम लगभग 6:30 बजे थाना क्षेत्र के बोधीपट्टी गांव निवासी अमरजीत निषाद पुत्र शिवप्रसाद उम्र लगभग 20 वर्ष जो अविवाहित था तथा दो भाइयों में सबसे छोटा था। मुंबई में प्राइवेट नौकरी करता था अभी 10 दिन पूर्व ही मुंबई से घर आया था। आज शाम अपने भतीजे जयहिंद को लेने अतरौलिया गया था दोनों शाम को किसी ट्रैक्टर ट्राली पर बैठकर घर जा रहे थे कि इसी दौरान अचलीपुर प्राथमिक विद्यालय के समीप गाड़ी से गिर गया उसी दौरान सामने से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने उसको कुचल दिया जिससे उसका सर पूरी तरह फट गया और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। मृतक अमरजीत के पिता दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करते है घटना के बाद ही स्थानीय लोगों ने अतरौलिया थाना अध्यक्ष सविंद्र राय को सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेते हुए स्थानीय सौ बेड अस्पताल के मोर्चरी हाउस पहुँचाया एवं अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।