






आजमगढ़ एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन संजीव कुमार आजमगढ़ ने शनिवार को मंदूरी एयरपोर्ट पर पहुंचकर प्रधानमंत्री के 10 मार्च के कार्यक्रम का जायजा लिया। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उड़ान योजना के अंतर्गत पांच एयरपोर्ट से 19 सीटर विमान का परिचालन किया जाएगा, जिसका लोकार्पण प्रधानमंत्री 10 मार्च को करेंगे और यही से अन्य चार नए टर्मिनल जिसमें ग्वालियर कोल्हापुर, पुणे और जबलपुर का लोकार्पण शामिल है। उसके विस्तारीकरण का भी शिलान्यास आजमगढ़ के एयरपोर्ट से ही करेंगे। जिससे वहां की टर्मिनल बड़ी होने से एक साथ 7 से 8 विमान उड़ सकते हैं। उन्होंने आगे बताया कि प्रधानमंत्री आजमगढ़ से दक्षिण भारत के तीन नए एयरपोर्ट का भूमि पूजन करेंगे जिसके लिए भूमि का सीमांकन एवं ठेकेदार का टेंडर कर लिया गया है जो एक से डेढ़ वर्षो में बनकर तैयार हो जाएगा।
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन पहुंचे मंदुरी एयरपोर्ट
चेयरमैन संजीव कुमार ने मंदुरी एयरपोर्ट समेत अन्य को लेकर दी जानकारी
एयरपोर्ट के लोकार्पण व विस्तारीकरण शिलान्यास के कार्यक्रम के बारे में दी जानकारी