हाईटेक सुविधाओं से लैस है राज्य विश्वविद्यालय का पीएम करेंगे लोकार्पण, जिम, हॉस्पिटल, मॉल, एटीएम, बैंक, पोस्ट ऑफिस, स्टेडियम समेत अन्य की है सुविधा

Blog
Spread the love

NEWS__14

सदर__तहसील

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल पूर्वांचल का सबसे हाईटेक सुविधाओं से लैस महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्व विद्यालय बन कर तैयार हो चुका है। इस विश्व विद्यालय का उद्घाटन दस मार्च को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा प्रस्तावित है। प्रोजेक्ट मैनेजर का दावा है कि इसके निर्माण में ईको फ्रेंडली मैटेरियल का प्रयोग किया गया। मंदुरी एयरपोर्ट व महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय का उद्घाटन दस मार्च को किया जायेगा। जिसके बाद महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय आजमगढ़ की जनता को समर्पित कर दिया जायेगा। आजमबांध में स्थित महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय 14 दशमलव 5 एकड़ में करीब 108 करोड़ की लागत से बनाया गया है। जिसकी नींव गृहमंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 13 नवंबर 2021 में रखी थी। जबकि इस प्रोजेक्ट पर काम मार्च 2022 में शुरू किया गया था। 31 दिसम्बर 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था। अब विश्वविद्यालय का प्रशासनिक भवन बनकर तैयार हो चुका है। महाराजा सुहेलदेव विश्व विद्यालय के प्रोजेक्ट मैनेजर उमाकांत प्रसाद ने बताया कि यूनिवर्सिटी पूरी तरह बनकर तैयार हो चुका है। इस विश्व विद्यालय में अत्यआधुनिक सुविधाओं से लैंस छात्र-छात्राओं के बुनियादी सुविधाओं का भी ध्यान रखा गया है। इसमें फिटनेस के लिए जिम, हेल्थ के लिए सुविधा के लिए हॉस्पिटल, शॉपिंग माल, एटीएम, मिनी बैंक, पोस्ट ऑफिस के साथ ही स्टेडियम भी बनाया गया है। वही सुरक्षा की बात करे तो यूनिवर्सिटी के अंदर पुलिस चौकी भी बनकर तैयार है। विद्युत व्यवस्था के लिए दो सब स्टेशन बनाया गया है। जल संरक्षण के लिए इसके ग्राउंड स्तर को रिचार्ज किया जाएगा।

हाईटेक सुविधाओं से लैस होगा आजमबांध स्थित विश्वविद्यालय

महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय का पीएम करेंगे लोकार्पण

जिम, हॉस्पिटल, मॉल, एटीएम, बैंक, पोस्ट ऑफिस, स्टेडियम समेत अन्य की है सुविधा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *