सन्यासी समेत अन्य ने भोर में अनुष्ठान के दौरान पुलिस के पहुंचकर धक्कामुक्की व साउंड सिस्टम जबरन ले जाने का लगाया आरोप

Blog
Spread the love

आजमगढ़ शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रैदोपुर ऑफिसर्स कॉलोनी स्थित आनंद मार्ग प्रचारक संघ भवन में रविवार की अलसुबह धार्मिक अनुष्ठान चल रहा था। इसी दौरान पुलिस पहुंच गई और अनुष्ठान को बंद कर साउंड सिस्टम के साथ कोतवाली ले जाने को लेकर विवाद हुआ। अनुष्ठान में शामिल आचार्य ज्योतिष्मान ब्रह्मचारी ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर पुलिस के ऊपर अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भोर के समय सभी साधक योग ध्यान साधना में लीन थे। उसी वक्त पुलिस आई और मेरे साथ धक्का मुक्की और अपशब्दो का प्रयोग करने लगी। जूता पहनकर जबरन पूजा स्थल में घुसकर पूजा में प्रयोग हो रहे साउंड सिस्टम को उठाकर ले जाने लगे। इस घटना से शिविर में दूर दूर से आए साधक साधिकाओं में भय का माहौल बन गया। सभी में अफरातफरी मची रही। घटना पूरी तरह से परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। घटना से आहत पीड़ित संन्यासी व अन्य लोगो ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर शिकायती पत्र सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है।

शहर कोतवाली के रैदोपुर ऑफिसर्स कॉलोनी में विवाद

आनंद मार्ग प्रचारक संघ भवन में पुलिस पर अभद्रता का आरोप

पीड़ित सन्यासी समेत अन्य ने कलेक्ट्रेट पर लगाई गुहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *