आजमगढ़ जनपद के जीयनपुर थाना क्षेत्र के जमसर गांव से शनिवार बीती रात को दो घरों से बंधी भैंस को चोर खोल ले गए । वही पीड़ितों द्वारा जीयनपुर थाना पर लिखित तहरीर देकर जांच कर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। वही चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है ।जानकारी के अनुसार जीयनपुर थाना क्षेत्र के जमसर गांव निवासी बालमुकुंद राय पुत्र जवाहिर राय व हरिहर यादव पुत्र बिरजा यादव के घर पर बंधी भैंस को शनिवार बीती रात चोर खोल ले गए । रविवार सुबह जब नींद खुली तो बालमुकुंद राय व हरिहर यादव ने देखा कि उनकी भैंस गायब है । वही बालमुकुंद राय व हरिहर यादव ने पास में लगे सीसीटीवी फुटेज में देखा तो उसमें एक स्कॉर्पियो और तीन व्यक्ति दिख रहे हैं जिसमें एक व्यक्ति का आधा फेस दिख रहा है । वही जीयनपुर थाना पर पहुंचकर बालमुकुंद राय व हरिहर यादव ने लिखित तहरीर देकर पुलिस से न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। चोरों के इस आतंक से पूरा गांव भयभीत हैं । वहीं जीयनपुर थाना की पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।