मंगलवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय देवगांव प्रथम पर राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत ब्लॉक स्तरीय विज्ञान गणित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ब्लॉक लालगंज से प्रथम चक्र में लगभग 300 प्रतियोगी बच्चो ने भाग लिया। इनमे से क्विज के दूसरे राउंड तक कुल 158 बच्चे ही सफल पाए गए। कुल तीन चक्रों की हुई क्विज प्रतियोगिता में अंतिम चक्र में 50 बच्चो के सफल होने पर उन्हें खंड शिक्षा अधिकारी लालगंज बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर उपस्थित छात्रो को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि बच्चों को अपने प्रकृति और परिवेश से संबंधित सभी तथ्यों से अवगत होने के लिए ऐसी परीक्षाओं का आयोजन किए जाने से बच्चो का मनोबल बढ़ता है। कार्यक्रम का संचालन श्याम कन्हैया ने किया। इस अवसर पर डायट प्रवक्ता विनय शंकर आनंद, एआरपी विश्राम तिवारी ,देवेंद्र पांडे, आलोक केशरी, सत्येंद्र गौतम, धनंजय सिंह, राजबहादुर विश्वकर्मा, अमर बहादुर सिंह समेत अन्य उपस्थित रहे।
उच्च प्राथमिक विद्यालय देवगांव प्रथम पर आयोजित हुई प्रतियोगिता
राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत हुई प्रतियोगिता
ब्लॉक स्तरीय विज्ञान, गणित क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन