
आजमगढ़ के निजामाबाद तहसील अंतर्गत फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के कौड़िया ग्राम सभा में कब्रिस्तान में दफन 28 वर्षीया साधिरा बानो के शव को मजिस्ट्रेट के आदेश पर फूलपुर कोतवाली पुलिस ने कब्र से निकलवा कर कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए शव को जिला मुख्यालय लाया गया। 26 मई की शाम को शव को दफन किया गया था। मृतका के रिश्ते के भाई मोहम्मद ताबिश निवासी बैरीडीह थाना देवगांव ने बताया कि मायके में 25 मई को दिन में साधिरा को करंट लगने की सूचना तीसरे व्यक्ति के माध्यम से दी गई थी। मायके से जब लोग पहुंचे तो साधिरा को बहाना बना कर देखने नहीं दिया गया। 26 मई को सुबह सूचना दी गई कि मौत हो गई। शाम को बिना देखे दफन कर दिया। इसके बाद पुलिस व प्रशासन से शिकायत की गई। आज शनिवार को जब शव निकाला गया तब सिर के पीछे और गले के आसपास चोट के निशान थे। सुनते हैं मोहम्मद ताबिश ने क्या जानकारी दी।