मंडलीय जिला चिकित्सालय के इमरजेंसी वार्ड के रेनोवेशन कार्य का सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने किया शिलान्यास, स्वास्थ्य सेवाओं को सुविधायुक्त बनाने का किया दावा

Blog
Spread the love

आजमगढ़ के मंडलीय जिला चिकित्सालय में मंगलवार की शाम को आजमगढ़ के सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने पहुंचकर इमरजेंसी वार्ड का रेनोवेशन कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने बताया कि इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के द्वारा इस कार्य को किया जाएगा। इसमें जब भी वह पहले आते थे तो उनको लगता था कि यहां पर कई सुविधाओं की दरकार है। इसी के मद्देनजर उन्होंने यह प्रयास किया है। जल्द ही इस कार्य को पूरा कर लिया जाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि उनके द्वारा 20 लाख रुपए कीमत का हेल्थ एटीएम यहां लगवाया गया था जो बंद पड़ा है। इसको भी चालू करवाया जाएगा। इसमें उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर आमोद कुमार से पूछा भी कि कब तक चालू कर देंगे। यथाशीघ्र चालू करने के जवाब पर उन्होंने कहा कि यथाशीघ्र नहीं तुरंत चालू करना है। दो दिन बाद वह फिर यहां आएंगे। सांसद ने कहा कि यहां पर और भी तमाम सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा। इसके अलावा जो भी समस्या या शिकायत है उसके समाधान का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा जल्द ही टोल फ्री नंबर भी जारी किया जाएगा। जिससे लोग अपनी शिकायत दर्ज करा सके। वहीं प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अमोद कुमार ने कहा कि इमरजेंसी वार्ड में परिजनों के बैठने की व्यवस्था के साथ ही एसी युक्त वार्ड बनाया जाएगा। जिसमें इसके अलावा दरवाजे भी बाहर की तरफ बनाए जाएंगे।

मंडलीय जिला चिकित्सालय पहुंचे सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ

सांसद ने इमरजेंसी वार्ड के रेनोवेशन कार्य का किया शिलान्यास

स्वास्थ्य सेवाओं को सुविधायुक्त बनाने का किया दावा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *