एमपी से मजदूरों को बुलाकर काम कराकर बहुत कम पेमेंट करने पर पीड़ितों ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन, पुलिस से भी धमकी मिलने की कही बात, डीएफओ ने मजदूरों पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया

Blog
Spread the love

आजमगढ़ जनपद में अलग-अलग क्षेत्र में वृक्षारोपण अभियान में काम कराने के बाद मध्य प्रदेश से आए मजदूरों को तय रेट से बहुत कम पेमेंट करने से परेशान पीड़ित मजदूरों ने मंगलवार को दिन में अपने औजारों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर गुहार लगाई। पीड़ित मजदूरों के अनुसार उनसे लालगंज के रवि यादव, अवध बिहारी, सतीश यादव समेत अन्य लोगों ने काम कराया। लेकिन जो पेमेंट था उससे बहुत कम पेमेंट किया गया। इसकी शिकायत लेकर पुलिस, प्रशासन व श्रम विभाग के यहां गए लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई। पीड़ित महिला के अनुसार करीब 40 लोग यहां आजमगढ़ में काम करने आए थे। इसके अलावा कुछ छोटे बच्चे भी थे। लेकिन उनका नाम मात्र का पेमेंट किया जिससे भुखमरी की नौबत आ गई है। इसीलिए गुहार लगाने आए हैं। क्योंकि जब पुलिस से शिकायत करने गए तो दरोगा ने भी धमकी दी और भाग जाने को कहा। पीड़ितों ने अपने तय रेट के अनुसार पेमेंट करने की मांग की है। वहीं दूसरी तरफ आजमगढ़ के डीएफओ जीडी मिश्रा ने कहा कि मजदूरों को 230 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से पेमेंट किया गया है जबकि वह 471 रुपए प्रतिदिन का मांग रहे हैं। कर्मचारियों को ब्लैकमेल कर रहे हैं।

एमपी से मजदूरों को बुलाकर उत्पीड़न का मामला

काम कराकर बहुत कम पेमेंट करने पर पीड़ितों ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन

उत्पीड़न की शिकायत करने पर पुलिस से भी धमकी मिलने की कही बात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *