पुल से अवैध तमन्चा कारतूस के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी के ₹9200 बरामद, ऑटोरिक्शा सवार महिला का पर्स नकदी सहित किया था चोरी

Blog
Spread the love

आजमगढ़ के थाना सिधारी क्षेत्र के नरौली पुल से शुक्रवार को
अवैध –तमन्चा कारतूस के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए। उनके पास से चोरी के 9 हजार दो सौ रुपए बरामद किए गए।
बता दें कि दिनांक 14 मार्च 2024 को वादिनी मुकदमा लक्ष्मी पत्नी संतोष साकिन ऐमावंशी थाना जखनिया जनपद गाजीपुर द्वारा थाना सिधारी पर शिकायत किया गया था कि दिनांक 13 मार्च 2024 को वादिनी आटो रिक्शा में बैठकर नरौली से बेलइसा जा रही थी। बीच में अज्ञात चोर ने वादिनी के बैग में रखे 09 हजार 07 सौ रूपये सहित पर्स चोरी कर लिया। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर धारा 379 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना एसआई सौरभ कुमार सिंह द्वारा किया जा रहा है। शुक्रवार को एसआई सौरभ कुमार सिंह मय हमराह को सूचना मिली कि मोटर साईकिल सवार 02 व्यक्ति अवैध असलहा के साथ रोडवेज से नरौली की तरफ आ रहे हैं। इस सूचना पर एसआई सौरभ कुमार सिंह मय हमराह द्वारा नरौली पुल से अभियुक्त सुरेन्द्र कुमार पुत्र स्वर्गीय सम्हारू राम साकिन छपरा सुल्तानपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 42 वर्ष को 9 हजार 200 रूपये तथा अभियुक्त सूरज कुमार पुत्र रामवेलास साकिन सोहराभार थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ उम्र 22 वर्ष को 01 तमंचा 315 बोर व 01 जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ समय गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तो ने बताया कि दिनांक 13 मार्च 2024 को नरौली से आटो रिक्शा में बैठी एक महिला के पर्स सहित कुल 9 हजार 700 रूपये हम दोनो ने मिलकर चोरी कर लिये थे। हम दोनो आटो रिक्शा में बैठी महिलाओं के सामान की रेकी कर उसमें रखे कीमती सामान, गहना एवं नगदी की चोरी कर लेते हैं। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर 3 बटे 25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों का चालान माननीय न्यायालय किया गया।

सिधारी थाना पुलिस ने नरौली पुल से की कार्रवाई

अवैध तमन्चा कारतूस के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार

ऑटो रिक्शा में बैठी महिला के चोरी हुए ₹9200 भी किए गए बरामद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *