आजमगढ़ के बिजली उपभोक्ताओं के बकाया बिल की धनराशि को जमा करवाने के लिए विद्युत विभाग की तरफ से महत्वाकांक्षी एकमुश समाधान योजना चलाई गई। जिसके लिए 31 दिसंबर आखिरी तारीख रही। भीषण ठंड व रविवार की छुट्टी के बावजूद इस योजना के आखिरी दिन विद्युत विभाग के सभी बिल काउंटर को खोल रखा गया था। वही स्कीम का फायदा नहीं लेने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी शुरू कर दी गई थी और कनेक्शन काटे भी जा रहे थे जिसके तहत फोर्स भी साथ में लगी रही।
बता दें कि आजमगढ़ के लाखों विद्युत बिल बकायदारों की सुविधा के लिए विद्युत विभाग की तरफ से 8 नवंबर से तीन चरणों में एक मुश्त समाधान योजना चलाई गई थी। जिसमें बकाया बिल में कुछ प्रतिशत छूट के साथ बिल का भुगतान होना था। पहले चरण में 100 फ़ीसदी सरकार में छूट थी जो कि तीसरे चरण तक कम होती गई लोगों को इस योजना का लाभ देने के लिए विभाग की तरफ से लगातार प्रचार किया जाता रहा रविवार को आखिरी दिन भी लोगों की भीड़ काउंटर पर दिखाई दी अब यह आने वाला समय बताया कि विभाग की यह योजना कितनी कारगर साबित हुई लेकिन अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि इतनी सुविधाजनक स्कीम के बाद भी बिल का भुगतान न करने वालों के खिलाफ आगे कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
एकमुश्त समाधान योजना के आखिरी दिन भी रही विद्युत विभाग में गहमा गहमी
रविवार को भी खुले रहे बिजली विभाग के काउंटर, बिल के भुगतान को लगे रहे लोग
बकायेदारों के खिलाफ होती रही कार्रवाई, आगे और कड़ी कार्रवाई की दी गई है चेतावनी