
आजमगढ़। बरदह थाना क्षेत्र के शेखपुर उर्फ पठानपुर गांव में मंगलवार की रात उस समय सनसनी फैल गई जब एक कुएं में संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति का शव मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान हजारेमलपुर गांव निवासी सुभाष सरोज के रूप में हुई है।
पुत्र ने शेखपुर उर्फ पठानपुर गांव के तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है और नामजद तहरीर दी है।
मृतक के पुत्र सोनू सरोज ने 10 दिसंबर को थाने में प्रार्थना पत्र देकर गंभीर आरोप लगाए हैं। सोनू का कहना है कि उसके पिता ने कुछ समय पहले शेखपुर उर्फ पठानपुर निवासी राहुल गौतम पुत्र आधार गौतम को कुछ रुपये उधार दिए थे।
9 दिसंबर की शाम करीब 8 बजे उनके पिता पैसे मांगने राहुल के घर गए थे, जहां राहुल पुत्र आधार गौतम,
पवन पुत्र रजिंदर,नन्हू पुत्र लालचंद पैसों के लेनदेन को लेकर लड़ाई झगड़ा करने लगे और मेरे पिता को जान से मार कर कुएं में डाल दिए
सूचना मिलने पर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। इसके बाद बरदह पुलिस को भी सूचित किया गया, मौके पर थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे शव को कुएं से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की जा रही है।
“पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी,” उन्होंने कहा।
वहीं पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच पड़ताल कर रही है।
