
आजमगढ़ – जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने दी किसान सहकारी चीनी मिल सठियाँव, आजमगढ़ के पेराई सत्र 2025-26 का विधिवत पूजा पाठ करने के उपरान्त क्रशर में गन्ना डालकर शुभारम्भ किया। जिलाधिकारी ने मिल में पेराई सत्र 2025-26 के अन्तर्गत आने वाले प्रथम ट्रॉली गन्ने की तौल करायी तथा चीनी मिल में पेराई के लिए गन्ने से लदे प्रथम ट्रॉली लाने वाले किसान को अंग वस्त्र एवं माला पहनाकर स्वागत किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि पिछले साल 35 लाख टन गन्ना पेराई का लक्ष्य रखा गया था, इस बार कोशिश है कि लगभग 45 लाख टन गन्ना पेराई का लक्ष्य हो। उन्होने कहा कि जनपद आजमगढ़ के साथ ही आस पास के जनपदों के लगभग 23 हजार किसानों का गन्ना इस चीनी मिल मे आता है। उन्होने चीनी मिल के अधिकारियों को निर्देश दिया कि गन्ना क्रय होने के बाद किसानों का ससमय भुगतान करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने चीफ इंजीनियर को निर्देश दिया कि मिल की नियमित रूप से जांच करते रहें, मिल एक बार चालू होने के बाद किसी भी दशा में बन्द नही होना चाहिए।
इसके पश्चात जिलाधिकारी द्वारा चीनी मिल समिति के पदाधिकारियों को साथ बैठक की गयी। उन्होने कहा कि लक्ष्य की प्राप्ति होने तक चीनी मिल को अनवरत चालू रखें एवं कोशिश करें कि चीनी मिल कर रिकवरी ज्यादा से ज्यादा हो। उन्होने कहा कि किसानों से समन्वय स्थापित करते हुए गन्ना की प्रापर आपूर्ति सुनिश्चित करायी जाए।
उन्होने कहा कि किसानों के गन्ने की तौल के लिए जो पर्ची कटती है, उसके अनुसार क्रम से किसानों का गन्ने की पेराई की जाए, जिससे कि किसी भी गन्ना किसान को कोई परेशानी न हो। उन्होने कहा कि आवश्यकतानुसार गन्ना किसानों को एक सप्ताह पहले ही एडवांस में पर्ची वितरित की जाए। उन्होने कहा कि गन्ना किसान को किसी भी तरह से परेशान न किया जाए। उन्होने कहा कि मिल को पूरी क्षमता के साथ चलाया जाए।
इस अवसर पर उप सभापति उत्तर प्रदेश सहकारी चीनी मिल्स संघ लि. ऋषिकान्त राय, जीएम दी सहकारी चीनी मिल सठियांव, आजमगढ़, मुख्य गन्ना अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, दी सहकारी चीनी मिल सठियांव के सदस्यगण सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।
