तहबरपुर थाना क्षेत्र के आतापुर गांव निवासी वंदना यादव पत्नी कन्हैया लाल यादव की जनईगंज बाजार स्थित दूसरे घर में जला कर मार डालने का आरोप उसके भाई ने लगाया है। जनईगंज बाजार में वह अपनी निजी दुकान चलाती थी। वहीं मृतका के भाई सुदीप यादव ने बताया कि मृतका के ससुर ने कहीं जमीन खरीदी थी। उसी जमीन में पैसा कम पड़ने पर वह उसकी बहन से दो लाख रूपये और जेवर मांगे थे। इसी को लेकर मारते पीटते थे रविवार दोपहर 1:30 बजे उसके बहनोई कन्हैयालाल का फोन आया और बताने लगे कि आपकी बहन की तबीयत खराब है। आजमगढ़ आइए। फिर बताया की आपकी बहन मर गई। फिर बोले कि कहां अस्पताल लेकर चलें। फिर हमको तहबरपुर ब्लॉक पर बुलाया गया। हम पहुंचे तो अधिकारियों ने बताया कि शव तहबरपुर थाने पर है। मृतक का भाई तुरंत थाने पर गया देखा कि उसकी बहन जली हुई थी। जिसकी मौत हो चुकी थी। जिसको सोमवार को पोस्टमार्टम हाउस लाया गया। जहां मृतका का पोस्टमार्टम किया गया। वहीं बताया गया कि वंदना की शादी 2013 में हुई थी। मृतका को एक पुत्र और एक पुत्री है।
ससुराल वालों पर महिला को जला कर मार डालने का आरोप
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कराया पोस्टमार्टम
तहबरपुर थाना क्षेत्र के जनईगंज बाजार का मामला