





थाना-देवगांव क्षेत्र के लालगंज स्थित होटल से देहव्यापार के अपराध में गिरफ्तार 05 युवक व 05 युवतियों को मंगलवार को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। 18 मार्च को प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार मिश्र मय हमराह को सूचना मिली थी कि लालगंज में स्थित सदाबहार होटल रेस्टोरेन्ट में कुछ दिनों से देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा है। इस सूचना पर क्षेत्राधिकारी लालगंज हितेन्द्र कृष्ण व महिला थानाध्यक्ष एसआई प्रज्ञा सिंह मय हमराह भी पहुंचे। पुलिस टीम ने सदाबहार होटल एण्ड रेस्टोरेन्ट पर पहुँच कर दबिश दी। पुलिस टीम के अन्दर घुसते ही मौका पाकर होटल मालिक व मैनेजर मौके से फरार हो गये। होटल के कमरों की तलाशी से पाँच कमरें अन्दर से बन्द पाये गये जिनकी तलाशी से कुल 05 युवक व 05 युवती आपत्तिजनक अवस्था में मिले जिनके नाम रिषभ तिवारी पुत्र दिनेश तिवारी निवासी लहुवां कला थाना देवगांव, विकास भारती पुत्र राजकुमार भारती निवासी उदियावां थाना बरदह, किशन यादव पुत्र हौसिला यादव निवासी मसीरपुर लालगंज थाना देवगांव, सुनील राजभर पुत्र श्रीराम राजभर निवासी अकोल्ही कोटा थाना देवगांव, सुरेन्द्र यादव पुत्र उमेश यादव निवासी नौरंगाबाद थाना निजामाबाद, पहली युवती थाना क्षेत्र बरदह, दुसरी युवती थाना कोतवाली जनपद जौनपुर, तीसरी युवती थाना क्षेत्र देवगांव, चौथी युवती थाना क्षेत्र मेहनाजपुर व पांचवी युवती थाना क्षेत्र गंभीरपुर की निवासी बताई। जबकि फरार अभियुक्त में रघुवीर सिंह पुत्र भगवान सिंह निवासी पकड़ी थाना देवगांव व होटल का मैनेजर नाम पता अज्ञात है।
होटल से गिरफ्तार 05 युवक व 05 युवतियों पर कार्रवाई
गिरफ्तार दस आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद भेजा गया जेल
दो अन्य फरार की हो रही तलाश, देवगांव थाना क्षेत्र के लालगंज का मामला