संयुक्त निदेशक अभियोजन कार्यालय के सभागार में मंगलवार को 1 जुलाई से लागू हो रहे नए आपराधिक कानूनो के बारे में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि के तौर पर एस पी सिटी शैलेंद्र लाल शामिल हुए। कार्यशाला में भारतीय न्याय संहिता 2023,भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 तथा भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 के बारे में शासकीय अधिवक्ताओं तथा अभियोजन अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। एस पी ओ शमशाद हसन ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता तथा एपीओ प्रभास रंजन गुप्ता ने भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023, अभियोजन अधिकारी विपिन चंद्र भास्कर ने भारतीय न्याय संहिता 2023 तथा एपीओ शैलेश कुमार ने अन्य अधिनियम के तहत जेजे एक्ट 2015, पोक्सो अधिनियम तथा उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन तथा गैंगस्टर एक्ट के बारे में विस्तार से चर्चा की। इस कार्यक्रम का संचालन प्रभास रंजन गुप्ता ने तथा कार्यशाला की अध्यक्षता संयुक्त निदेशक राम सजीवन वर्मा ने किया। इस कार्यशाला में डी जीसी क्रिमिनल प्रियदर्शी पियूष त्रिपाठी समेत सभी शासकीय अधिवक्ता उपस्थित रहे।
संयुक्त निदेशक अभियोजन कार्यालय के सभागार में दी गई जानकारी
नए आपराधिक कानूनो के बारे में कार्यशाला का किया गया आयोजन
एक जुलाई से लागू होने वाले नए कानूनों को लेकर दिया गया प्रशिक्षण