होली पर्व में शराब की खपत बढ़ जाती है और चुनाव भी हो तो उससे ज्यादा खपत होती है। चुनाव आयोग द्वारा दिये गए निर्देश पर आबकारी विभाग शराब की दुकानों की बिक्री पर निगरानी कर रहा है। इस बार आचार संहिता लगने के बाद होली और उसके बाद चुनाव जिसको देखते हुए आबकारी विभाग मुस्तैद हो गया है।
आबकारी विभाग चुनाव आयोग के निर्देश के अलावा होली के दृश्टिगत अभियान चला रहा है। चुनाव आयोग के निर्देश पर शराब की दुकानों पर बिक्री और खपत की जानकारी भी ली जा रही है। इस कार्य मे जीएसटी की भी टीम लगी हुई है जो रोड पर चेकिंग कर रही है। अवैध बिक्री पर अंकुश लगाने को लेकर ये अभियान चलाया जा रहा है। आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम बना कर निगरानी की जा रही है। इस अभियान में अब तक 4 जगहों फूलपुर, पवई, दीदारगंज, निज़ामाबाद और सदर क्षेत्र में जांच के दौरान 138 लीटर अवैध शराब पकड़ी गई है।
फूलपुर, पवई, दीदारगंज, निज़ामाबाद व सदर क्षेत्र में कार्रवाई
जांच के दौरान 138 लीटर शराब पकड़ी गई, शराब की दुकानों पर की गई जांच
जिला आबकारी अधिकारी ने अभियान को लेकर दी जानकारी