फ्लिपकार्ट के सामान के रिफंड के नाम पर फर्जी ऐप डाउनलोड करा पीड़ित संग ₹64656 के साइबर फ्रॉड के मामले में ₹32328 पुलिस ने कराया पीड़ित के बैंक खाते में वापस

Blog
Spread the love

आजमगढ़ के थाना देवगांव के मथुरापुर निवासी पीड़ित के साथ हुए साइबर फ्राड के मामले में थाना पुलिस ने 32 हजार 328 रूपये पीड़ित के बैंक खाता में वापस कराया।
बता दें कि पिछले वर्ष दिनांक 13 मई को आवेदक दिलशेर आलम पुत्र अब्दुल खालिद निवासी मथुरापुर थाना देवगांव आजमगढ़ के द्वारा थाना स्थानीय के साईबर डेस्क पर प्रार्थना पत्र दिया गया। फ्लिपकार्ट के सामान के रिफण्ड के पैसे देने के लिए Rust ऐप डाउनलोड कराकर आवेदक के बैंक खाते से 64 हजार 656 रूपये ट्रान्सफर कर लिया गया। जिसके सम्बन्ध पर थाना स्थानीय पर साइबर शिकायत दर्ज किया गया। तथा धारा 419, 420 आईपीसी व 43 (ए) आईटी एक्ट पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना निरीक्षक अपराध रूद्रभान पाण्डेय द्वारा किया जा रहा है। कम्प्यूटर ऑपरेटर नवीन कुमार वर्मा मय साईबर टीम थाना देवगांव आजमगढ़ द्वारा आवेदक के बैंक खाते में 32 हजार 328 रूपये वापस कराया गया।

फ्लिपकार्ट के सामान के रिफण्ड के पैसे देने के लिए हुआ था साइबर फ्रॉड

देवगांव कोतवाली के मथुरापुर निवासी पीड़ित के साथ हुआ था साइबर फ्रॉड

मामले में 32328 रूपये पुलिस ने कराया पीड़ित के बैंक खाते में वापस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *