सरस्वती शिशु मंदिर में समारोह पूर्वक मनाया गया गणतंत्र दिवस

Uncategorized

आजमगढ़। सरस्वती शिशु मंदिर कोलपांडेय में गणतंत्र दिवस भव्य समारोह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कवि एवं समाजसेवी पंडित सुभाष चन्द्र तिवारी कुन्दन ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। तदुपरांत राष्ट्रगान एवं भारत माता व सरस्वती पूजन के बाद विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए , जो सराहनीय रहे।
अपने संबोधन में समाजसेवी पं. सुभाष चंद्र तिवारी कुन्दन ने छात्रों के संस्कार पर जोर दिया और छात्रों को भारतीय संस्कृति के अनुरूप संस्कारवान बनाने के लिए सरस्वती शिशु मंदिर की प्रशंसा की । उन्होंने कहा कि अच्छे संस्कार से ही हम राष्ट्र को अनुशासित व मजबूत बना सकते हैं। विद्यालय के सहव्यवस्थापक रामधारी ने गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता संग्राम पर प्रकाश डाला ।
प्रधानाध्यापिका शीला सिंह ने आभार व्यक्त किया । उपस्थित लोगों में गिरीश सेठ, महंत संजय दास, रणजीत सिंह, काजल ,श्वेता, मंजू ,आकांक्षा , पूजा गुप्ता, राम अवतार ,राहुल , आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *