आजमगढ़ थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बैठौली पुल से नीचे तमसा नदी में एक अज्ञात महिला का शव मिलने से सनसनी मच गई। शव नदी में ही झाड़ी में फंसा था। लोगों की भीड़ पुल पर जमा हो गई। इसी में किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवा कर कब्जे में ले लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मामले में एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि शव एक सप्ताह पुराना लग रहा है। शव काफी फूल गया था। प्रतीत हो रहा है कि महिला की मौत के बाद शव को नदी में प्रवाहित किया गया है। फिर भी शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा। महिला की उम्र भी स्पष्ट नहीं हो पा रही थी।