देवगांव कोतवाली क्षेत्र के गड़ौली गांव में मकान के नजदीक छत के बारजा के पास से होकर गुजरे 11000 वोल्ट के हाईटेंशन तार) की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी। जबकि रिश्ते में महिला की बुआ भी गंभीर रुप से झुलस गयी। उसे वाराणसी रेफर किया गया है जहां हालत गंभीर बनी हुई है।
देवगांव कोतवाली क्षेत्र के गड़ौली गांव निवासी लालबहादुर यादव की बहन मालती यादव (50 वर्ष) पत्नी टिल्ठू निवासी उमरीश्री थाना गम्भीरपुर जिला आजमगढ़ व सोनी यादव (35 वर्ष) पत्नी शैलेश यादव निवासी सिधौना थाना मेहनाजपुर जिला आजमगढ़ गड़ौली आई थी। बुआ मालती व भतीजी सोनी मकान के छत पर टहल रही थी। इसी दौरान छत के नजदीक से गये हाईटेन्शन तार की चपेट में बुआ आ गयी। बचाने गयी भतीजी ने बुआ को बचाया। बुआ छत के नीचे जा गिरी, वही भतीजी हाईटेन्शन तार के चपेट मे आ गयी। दोनों को लालगंज के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान भतीजी सोनी यादव की मौत हो गयी। पुलिस जबकि घायल मालती को हायर सेण्टर के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया।
देवगांव कोतवाली के गड़ौली गांव में हुआ हादसा
मकान की छत के नजदीक से गुजर रहे हाई टेंशन तार की चपेट में आकर एक महिला की मौत
एक अन्य महिला की हालत गंभीर, वाराणसी रेफर