कंधरापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत भंवरनाथ के समीप देवखरी स्थित एक रेस्टोरेंट पर कंधरापुर थाना पुलिस ने सूचना के आधार पर शुक्रवार को दिन में करीब 11 बजे छापेमारी की। पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंचते ही हड़कंप मच गया। मौके से पुलिस ने पांच युवक व पांच युवतियों को पकड़ा। वहीं कुछ लोग पुलिस को देखकर पहले ही सतर्क हो गए और भागने में सफल हो गए। पुलिस पकड़े गए लोगों को पूछताछ व जांच पड़ताल के लिए कंधरापुर थाना ले गई। फिलहाल पुलिस अभी कुछ भी कहने से बच रही है। बता दें कि पुलिस को सूचना मिली थी कि रेस्टोरेंट की आड़ में यहां पर आपत्तिजनक हरकत की जाती थी। फिलहाल यह पुलिस की जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि यहां पर किस प्रकार की गतिविधि को अंजाम दिया जाता था। बता दें कि कुछ दिनों पूर्व ही जनपद के देवगांव कोतवाली क्षेत्र के लालगंज में भी एक रेस्टोरेंट पर पुलिस ने छापेमारी कर पांच युवकों और पांच युवतियों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े जाने पर मुकदमा दर्ज कर चालान किया था।
कंधरापुर थाना क्षेत्र के भंवरनाथ के समीप देवखरी में पुलिस कार्रवाई
देवखरी स्थित एक रेस्टोरेंट पर पुलिस ने की छापेमारी
पांच युवक व पांच युवतियों को लेकर गई पुलिस