भाजपा जिला कार्यालय पर कृषि मंत्री के आगमन से कुछ देर पहले ही बिजली के मीटर के तार में शॉर्ट सर्किट से मची अफरा तफरी

Blog
Spread the love

आजमगढ़ के भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर सोमवार को दिन में करीब डेढ़ बजे प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही की प्रेस वार्ता रखी गई थी। कृषि मंत्री के आने से 10 मिनट पूर्व ही भाजपा कार्यालय के बाउंड्री वॉल पर अंदर की तरफ लगाए गए एक बड़े मीटर में से निकले तार में शॉर्ट सर्किट से कुछ देर के लिए अफरा तफरी मच गई। बता दें कि शॉर्ट सर्किट के बाद तेज चिंगारी पहली मंजिल तक जाने लगी थी। पत्रकार गण पहली मंजिल पर हॉल में मौजूद थे। अचानक रुक रुक कर तेज विस्फोट की आवाज सुनकर सभी बालकनी की तरफ भागे लेकिन वहां पर नीचे से चिंगारी ऊपर तक आ रही थी। जिससे सभी को पीछे हटने को मजबूर होना पड़ा। थोड़ी देर बाद ही लालगंज जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव भी सहयोगियों के साथ पहुंचे। सड़क पर बाहर से नजारा देखकर तुरंत उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को कॉल किया। जिसके बाद विद्युत आपूर्ति रोकी गई, तब जाकर शॉर्ट सर्किट खत्म हुई। तब लोगों ने राहत की सांस ली। राहत की बात थी कि जहां पर घटना हुई थी वहीं पत्रकारों की कई मोटरसाइकिल में भी खड़ी थी। दिन में गर्मी और तेज हवा के चलते खतरा बढ़ गया था।

भाजपा जिला कार्यालय पर कृषि मंत्री के आगमन से पूर्व हुई घटना

बिजली के मीटर के तार में शॉर्ट सर्किट से मची अफरा तफरी

पहली मंजिल तक शॉर्ट सर्किट की चिंगारी से बालकनी में खड़े पत्रकारों में मची अफरा तफरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *