संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ व्यक्ति का बंद कमरे में मिला शव, क्षेत्र में मची सनसनी, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी

Blog
Spread the love

पटवध से बबलू राय: आजमगढ़ जनपद के बिलरियागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुना सागर गांव में रविवार को सुबह लगभग 11:00 बजे एक अधेड़ व्यक्ति का अपने ही घर के एक बंद कमरे में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी मच गई । सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने बंद कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई । जानकारी के अनुसार बिलरियागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुना सागर गांव निवासी रामानंद उर्फ मुन्ना पुत्र खरभान उम्र लगभग 50 वर्ष जो तीन भाइयों में सबसे बड़ा था घर पर अकेले ही रहता था। दो भाई मुंबई में रोजी-रोटी के चक्कर में मजदूरी का कार्य करते हैं और वर्तमान में वह घर पर नहीं थे । अभी लगभग एक महीने पूर्व इसके पिता का भी मृत्यु हो चुका है । ग्रामीणों ने बताया कि यह बीते लगभग दो दिनों से गांव में दिखाई नहीं दे रहे थे और घर का दरवाजा अंदर से बंद था । ग्रामीणों को अनहोनी की आशंका होने पर इसकी सूचना बिलरियागंज थाने की पुलिस को दी गई । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे के बंद दरवाजे को तोड़कर मृतक के शव को बाहर निकाला और कब्जे में ले लिया है मृतक के शव के पास से एक शराब की शीशी भी बरामद हुई है । वहीं पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है और जांच पड़ताल में जुट गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *