







आजमगढ़ के ब्लॉक तरवां क्षेत्र के ग्राम सभा बांसगांव में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की योजना के तहत गर्भवती महिलाओं व नौनिहालों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसी को लेकर शनिवार को गांव की अक्रोशित महिलाएं बच्चों के साथ लामबंद हो गईं। महिलाओं का आरोप है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता निशा सिंह के द्वारा बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के माध्यम से गर्भवती महिलाओं, बच्चों को दूध, फल व अन्य सामग्री का वितरण नहीं कराया जाता है। पुष्टाहार 6 महीना या साल भर में एक या दो बार वितरित कर रस्म को अदा किया जाता है। इसकी शिकायत स्थानीय स्तर पर भी की गई लेकिन महिलाओं का आरोप है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता निशा सिंह के साथ ही सुपरवाइजर और सीडीपीओ के द्वारा बाल विकास एवं पुष्टाहार की योजना में गड़बड़ी चरम सीमा पर चल रही है। जिससे ग्राम सभा बांसगांव वासियों में काफी रोष व्याप्त है। वैसे पूरे ब्लॉक क्षेत्र में आए दिन कहीं ना कहीं इस प्रकार की समस्या देखने को मिलती है। अब देखना यह है कि क्या बांसगांव ग्राम सभा की गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के सामने आने के बाद उनको उनका हक मिल पाता है या फाइलों में फिर एक बार वितरण का कार्य सिमट कर रह जाता है। फिलहाल महिलाओं ने वरिष्ठ अधिकारियों से मामले में कार्रवाई की गुहार लगाई है।
बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की योजना का लाभ नहीं मिलने से आक्रोश
बांसगांव में पात्रों को योजना का लाभ नहीं मिलने पर लामबन्द हुईं महिलाओं ने उठाई आवाज
मांगा अपना हक, वरिष्ठ अधिकारियों से मामले में कार्रवाई की गुहार