आजमगढ़ जिले के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के चमावा में बीती देर रात स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में वाहन सवार एक युवक की मौत हो गई तो वहीं कार में सवार दो अन्य घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम हाउस भेजवा दिया। शनिवार को पोस्टमार्टम कराया गया। निजामाबाद थाना क्षेत्र के खुटहना गांव निवासी संतोष यादव (34) अपने भाई विशाल (23) व भांजा आकाश (6) के साथ अपनी स्कॉर्पियो से भयो ओ छोड़ने रायबरेली गए थे। कार संतोष यादव चल रहे थे। बीती रात संतोष, भाई व भांजे के साथ वापस लौट रहा था। देर रात गाड़ी फूलपुर कोतवाली के इटकोहिया मोड़ के पास ही पहुंची थी कि अचानक से अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में वाहन सवार संतोष, विशाल व आकाश घायल हो गए। सूचना पर पहुंची फूलपुर कोतवाली पुलिस ने सभी घायलों को कार से बाहर निकाल कर इलाज के लिए जिला अस्पताल के लिए रवाना किया। रास्ते में ही संतोष ने दम तोड़ दिया। विशाल व आकाश को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक संतोष दो पुत्री व एक पुत्र का पिता था। पुलिस ने शव का शनिवार को पोस्टमार्टम कराया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।