मंगलवार से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत होने जा रही है। इसको लेकर जहां एक तरफ लोग घरों में कलश स्थापित करने की तैयारी में जुट गए हैं वहीं बाजार से पूजन सामग्री की खरीदारी को लेकर भी सोमवार की शाम को हजारों लोगों की भीड़ एक साथ बाजार में उमड़ पड़ी। कुछ ही देर में हालत यह हो गई कि मुख्य चौक पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया था। वाहन से आने जाने वाले लोग जहां के तहां काफी देर तक फंस गए थे। मौके पर नागरिक पुलिस व ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था नाकाफी साबित हो रही थी। लगातार पुलिस प्रयास कर रही थी कि व्यवस्था को सुचारु किया जा सके लेकिन जगह-जगह जाम के चलते ट्रैफिक फंस गई थी। देर शाम तक पुलिस मुख्य चौक पर व्यवस्था को सुचारु करने के लिए जद्दोजहद करती हुई दिखाई दी। वहीं खरीदारी के लिए बाजार में आए लोगों को भी काफी फजीहत का सामना करना पड़ा। बता दें कि पूजन सामग्री व अन्य सामानों की बिक्री के लिए सड़क किनारे पटरी पर भी कई दुकान लगा दी गई थी। वहीं कई दुकानों के सामने बाइक व साइकिल भी खड़ी थी। जिसके चलते जाम की स्थिति और भी बढ़ गई थी।