चैत्र नवरात्रि से एक दिन पूर्व मुख्य चौक स्थित बाजार में उमड़ी हजारों की भीड़, ट्रैफिक व्यवस्था रही अस्त व्यस्त

Blog
Spread the love

मंगलवार से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत होने जा रही है। इसको लेकर जहां एक तरफ लोग घरों में कलश स्थापित करने की तैयारी में जुट गए हैं वहीं बाजार से पूजन सामग्री की खरीदारी को लेकर भी सोमवार की शाम को हजारों लोगों की भीड़ एक साथ बाजार में उमड़ पड़ी। कुछ ही देर में हालत यह हो गई कि मुख्य चौक पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया था। वाहन से आने जाने वाले लोग जहां के तहां काफी देर तक फंस गए थे। मौके पर नागरिक पुलिस व ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था नाकाफी साबित हो रही थी। लगातार पुलिस प्रयास कर रही थी कि व्यवस्था को सुचारु किया जा सके लेकिन जगह-जगह जाम के चलते ट्रैफिक फंस गई थी। देर शाम तक पुलिस मुख्य चौक पर व्यवस्था को सुचारु करने के लिए जद्दोजहद करती हुई दिखाई दी। वहीं खरीदारी के लिए बाजार में आए लोगों को भी काफी फजीहत का सामना करना पड़ा। बता दें कि पूजन सामग्री व अन्य सामानों की बिक्री के लिए सड़क किनारे पटरी पर भी कई दुकान लगा दी गई थी। वहीं कई दुकानों के सामने बाइक व साइकिल भी खड़ी थी। जिसके चलते जाम की स्थिति और भी बढ़ गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *